कनिका कपूर का पांचवां कोरोना टेस्ट निगेटिव, अगली रिपोर्ट आने तक रहेंगी अस्पताल में

भोपाल
बॉलिवुड सिंगर कनिका कपूर कोरोना वायरस से संक्रमित और उनको लेकर एक अच्छी खबर आई है। सिंगर का पांचवा कोविड-19 टेस्ट निगेटिव आया है। हालांकि, वह अभी पीजीआई में ही रहेंगी, जब तक उनका अगला टेस्ट निगेटिव नहीं आ जाता। बता दें कि पिछला यानी चौथा टेस्ट पॉजिटिव आने पर उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर कर बताया था कि उनकी हालत पहले से बेहतर है और उम्मीद है कि अगला टेस्ट निगेटिव आएगा।



संजय गांधी पोस्टग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस के डायरेक्टर डॉक्टर आरके धीमान ने बीते दिनों कहा था कि कनिका कपूर में अब कोई लक्षण नहीं दिख रहे, उनकी तबीयत पहले से स्थिर और अच्छी है। वह सामान्य रूप से भोजन ले रही हैं।



होली से पहले लंदन से लौटीं कनिका कपूर
कनिका कपूर होली से पहले लंदन से मुंबई लौटीं, इसके दो दिन बाद वह लखनऊ गईं और उन्होंने कई लोगों के साथ पार्टी की। तबीयत खराब लगने पर उन्होंने टेस्ट करवाया तो वह COVID-19 पॉजिटिव निकलीं। इसके बाद उनके टच में आए लोगों में दहशत हो गई। कनिका कपूर की लापरवाही को लेकर उत्तर प्रदेश में उन पर कई एफआईआर भी दर्ज की गई।


सेल्फ आईसोलेशन जैसी कोई व्यवस्था नहीं थी
बता दें कि कनिका कपूर का कहना था कि जब वह भारत वापस आई थीं तो देश में सेल्फ आईसोलेशन जैसी कोई व्यवस्था लागू नहीं थी, बल्कि 10 मार्च को लोग होली खेल रहे थे। इसके बाद सिंगर लगातार चार कोरोना टेस्ट में पॉजिटिव पाई गई थीं।