जूम एप से कोचिंग ले रहे सुपर 100 के स्टूडेंट

भोपाल


प्रदेश के दूर-दराज इलाकों से चयनित होकर आए सुपर 100 के विद्यार्थियों को भी लॉकडाउन के चलते अपने गांवों में वापस जाना पड़ा है। लेकिन वापस गांवों में पहुंचकर यह विद्यार्थी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में पिछड़ न जाएं इसका ध्यान उत्कृष्ट विद्यालय प्रबंधन रख रहा है। सुपर 100 के सभी विद्यार्थियों को खास एप की मदद से वर्चुअल क्लास से जोड़ लिया गया है जिस पर न केवल क्लास लग रही है बल्कि कोचिंग के विशेषज्ञ भी इन विद्यार्थियों को पढ़ा रहे हैं। सुपर 100 का प्रबंधन देखने वाले सुभाष उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य सुधाकर पाराशर बताते हैं, जब कोरोना संक्रमण का खतरा बढऩे पर विद्यार्थियों को घर भेजने का निर्णय लिया गया तब हमें यह चिंता हुई की लम्बेसमय तक गांवों में रहने के दौरान कहीं विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित न हो। इनमें से कई आईआईटी में जाने के लिए जेईई की तैयारी कर रहे हैं तो कई एनडीए तो कुछ अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की। ऐसे में विभाग ने तकनीक का उपयोग शुरू किया तो सबसे पहले हमने इन विद्यार्थियों को भी जोड़ा। सभी वाट्सएपग्रुप पर तो जुड़े ही थे, जूम एप के माध्यम से सभी को कांफ्रेंस पर लेकर कोचिंग के एक्सपर्ट से भी जोड़ दिया गया। अब रोजाना जब कोचिंग लगती है तो मैं भी घर से क्लास में शामिल हो जाता हंू। विद्यार्थी न केवल पढ़ते हैं बल्कि अपने प्रश्न भी लाइव पूछ लेते हैं। इसी तरह हम क्लास भी लगा रहे हैं और विद्यार्थियों को वाट्सएप ग्रुप के माध्यम से स्टडी मटेरियल और वीडियो भी भेज रहे हैं।