ग्रामीण क्षेत्र में पदस्थ पटवारियों ने की दारू पार्टी , कलेक्टर ने दिए जांच के आदेश

रायसेन


जिले के तीन पटवारियों की शराबखोरी करते फोटो वायरल होने के बाद प्रशासन द्वारा इस मामले की जांच के आदेश दिए हैं। पटवारियों को अपने गांव में गरीब ग्रामीणों की व्यवस्था करने में डयूटी लगाई गई थी, लेकिन यह पटवारी अपने सरकारी दफ्तर में शराब खोरी करने में मशगूल थे।



बताया जा रहा है कि पटवारियों की शराब पार्टी में टेबल पर बड़ी मात्रा में शराब की बोतल रखी हुई हैं। बड़ी बात यह कि इनके पास इतनी मात्रा में शराब आयी कहा से जबकि 25 मार्च से लॉकडाउन के चलते जिले की सभी शराब दुकान बंद है। बरेली के ग्रामीण क्षेत्र में पदस्थ पटवारी अजय धाकड़, धर्मेन्द्र मेहरा, दयाराम की सरकारी दफ्तरों में शराब का सेवन करते फोटो वायरल हुयी थी। कलेक्टर ने एसडीए ब्रजेन्द्र रावत द्वारा पूरे मामले की तहसीलदार बरेली से जांच कराकर कलेक्टर को जांच का जिम्मा सौंपा है।