आमजन की सेवा ही मेरा कर्तव्य : महेश धाकड़

लटेरी  
आज लटेरी के ग्राम बरखेड़ा घोसी में सरपंच महेश धाकड़ एवं सचिव द्वारा अपनी पंचायत में मास्क एवं सेनेटाइजर वितरित किये गए इस मौके पर सरपंच द्वारा सभी के घरों पर जा जा कर सभी को सामग्री वितरित की गई सभी ग्राम जानो में खुशी का माहौल देखने को मिला सभी ने कहा कि सरपंच को पंचायत की हमेशा बहुत फिक्र होती है हमारे हर एक कार्य मे सरपंच हमेशा आगे रहते है ।



10 साल से कर रहे आमजन की सेवा


बही ग्राम के रवि धाकड़ का कहना है कि सरपंच को पंचायत के सभी लोगो की इस फैलते वाइरस को रोकने के लिए सामग्री के साथ साथ जागरूक भी किये गए सरपंच महेश धाकड़ ने बताया कि बह पिछले 10 साल से लगातार जान सेवा में लगे है ।


 


और इस वायरस से लड़ने के लिए हमे छोटे स्तर से ही लड़ना पड़ेगा ओर हमे लोगो को इससे बचने के लिए जागरूक करना पड़ेगा जिससे कोई भी जान इसकी चपेट में न आये और सभी अपने घरों में रहे और सुरक्षित रहे।