भोपाल
कोरोना वायरस के कारण राज्य सरकार की ओर से महिला जनधन खातों में अप्रैल माह से तीन महीने तक 500 रुपये देने की घोषणा की गई है। इसकी शुरुआत आज से की जा रही है। जानकारी के अनुसार, अलग-अलग दिनों में अलग-अलग खातों में रुपये डाले जाएंगे। लाभार्थी अपनाी राशि की निकासी अपने निकटतम एटीएम कियोस्क सेंटर से भी कर सकते हैं। उक्त राशि की निकासी 9 तारीख के बाद भी की जा सकेगी।
मोदी सरकार ने किया था मदद का ऐलान
दरअसल, मोदी सरकार गरीब कल्याण योजना के तहत गरीबों को 1.70 लाख करोड़ की मदद करने का ऐलान किया। इसका फायदा गरीब, मजदूर, महिला वर्ग के अलावा दिव्यांग, विधवा और बुजुर्ग वर्ग को सबसे ज्यादा फायदा मिलने वाला है। भारत सरकार 20 करोड़ जनधन खाताधारक महिलाओं को अगले तीन महीने तक 500 रुपये हर महीने देने का ऐलान किया था ताकि घर की जरूरतें पूरी करने में उनकी मदद हो सके।