विदिशा
कलेक्टर डॉ पंकज जैन ने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने हेतु जारी लॉकडाउन अवधि के दौरान जिले के एक हजार एक सौ दस परिवारों के बैंक खातो में मुख्यमंत्री जी द्वारा की गई घोषणा के अनुपालन में क्रमशः एक-एक हजार रूपए की राशि जमा कराने की कार्यवाही क्रियान्वित है।
कलेक्टर डॉ जैन ने बताया कि विदिशा जिले के मजदूरी से जीवनयापन करने वाले परिवार जो अन्य राज्यों में रह गए है उनमें राजस्थान, उत्तरप्रदेश, कर्नाटक, तेलंगाना, हरियाणा, गुजरात, हिमाचलप्रदेश, दिल्ली, आंध्रप्रदेश, उत्तराचंल, पंजाब इन राज्यों में जिले के रहवासी परिवार 1110 तथा सदस्यो की कुल संख्या 1883 है। जो पूर्व उल्लेखित राज्यों में रह गए है। इन परिवारो के सदस्यों से मोबाइल पर सम्पर्क किया गया है और उनके बैंक खाते प्राप्त किए गए है ताकि मुख्यमंत्री जी की घोषणा के अनुरूप एक-एक हजार रूपए की राशि उनके बैंक खातो में जमा कराई जा सकें। मोबाइल सम्पर्क के माध्यम से अन्य राज्यों में रह रहे परिवारो के सदस्यों ने अवगत कराया कि उन्हें किसी भी प्रकार की समस्या नही आ रही है संबंधित राज्य के द्वारा खाद्यान्न व अन्य आवश्यक वस्तुएं प्रदाय की गई है। अब बस घर जल्दी लौटने का इंतजार है। अन्य राज्यों में रह रहे सभी परिवारों के सदस्यों को आश्वस्त कराया गया है कि लॉकडाउन हटने के उपरांत ही अपने नियत स्थल से बाहर निकले। किसी भी प्रकार की समस्या हो तो टोल फ्री नम्बर 104 या 181 पर अथवा 0755-2411180 पर सूचित कर सकते है।
लॉकडाउन अवधि के दौरान जिले के अन्य प्रदेशो में रह रहे प्रवासी श्रमिकों की जानकारी देते हुए नोडल अधिकारी सामाजिक न्याय विभाग के उपसंचालक डॉ पीके मिश्रा ने बताया कि विदिशा जिले के कुल 1110 परिवार जिसमें ग्रामीण क्षेत्रों के 1056 परिवार तथा शहरी क्षेत्र के 54 परिवार शामिल है।