सुपर मॉडल गौ-शाला को देखने के लिए सभी उत्सुक हो ऐसे प्रबंध सुनिश्चित किए जाए : कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह

विदिशा 
जिले में 36 गौ-शालाओ का निर्माण कार्य किया जाना है जिसमें से अब तक 10 गौ-शालाएं बनकर तैयार हो गई है और इन गौ-शालाओं में गौ पशुधन के लिए उन्नत प्रबंध सुनिश्चित किए गए है। 
 कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने जिले में संचालित की जा रहीं गौ-शालाओं में किए गए प्रबंधो की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि जिले में कम से कम एक सुपर मॉडल को प्रतिपादित करने वाली गौ-शाला विकसित की जाए। जिसमें आधुनिक परिवेश के अनुसार तमाम प्रबंधो को रेखांकित करते हुए, उन्होंने कहा कि गौ-शाला में रख गौधन की साफ सफाई हेतु आधुनिक संसाधनो का उपयोग किया जाए। जिसमें नहलाने से लेकर आहार खिलाने की व्यवस्था हो। 



 कलेक्टर सिंह ने कहा कि सुपर मॉडल गौ-शाला को देखने के लिए सभी ललायित हो ऐसे प्रबंध सुनिश्चित किए जाए। गौ-शाला बच्चो की नर्सरी स्कूल जैसी दिखे ताकि अनायास ही सबका ध्यान उस और आकर्षित हो। गौ-शाला दिव्य आश्रम को रेखांकित करें ताकि जिले के अन्य गौ-शाला प्रबंधक समितियों के पदाधिकारी भ्रमण कर हुए नवाचार का अनुपालन अपनी-अपनी गौ-शाला में कर सकें। इसके लिए गौ-शाला में बिजली आपूर्ति की व्यवस्था गोबर गैस संयंत्र से करने, ओवरहेड टेंक से पानी की सप्लाई, बीमार पशुओं की देखभाल के लिए चिकित्सीय व्यवस्था, गौ-संवर्धन बोर्ड में गौ-शाला का पंजीयन, गौ-सेवकों की पूर्ण जानकारी, गौ-शाला में रखे जाने वाले गौ-वर्धन की गणना टेंगिग प्रणाली से समिति का बैंक खाता सुव्यवस्थित रूप से संचालित हो, आगंतुकों को गौ-शाला की पूर्ण जानकारी सार संक्षिप्त शब्दों में परलिक्षित हो इत्यादि के प्रबंध सुपर मॉडल गौ-शाला में रेखांकित हो की अपेक्षा उनके द्वारा व्यक्त की गई है। 



 समीक्षा बैठक में अब तक संचालित होने वाली गौ-शालाओं में किए गए प्रबंधो की जानकारियां संबंधित जिला नोडल अधिकारी के द्वारा प्रस्तुत की गई। कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में हुई उक्त बैठक में जिला पंचायत सीईओ मयंक अग्रवाल, एसडीएम संजय जैन, अतिरिक्त जिला पंचायत सीईओ दयाशंकर सिंह, डिप्टी कलेक्टर द्वय प्रवीण प्रजापति, तन्मय वर्मा के अलावा समस्त जनपदों के सीईओ व विभिन्न विभागोंं के अधिकारी मौजूद थे।