मामा ने ली शपथ भाजपा कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न

धरगा।


आज माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह के द्वारा मध्यप्रदेश की चौथी बार बागडोर संभालने पर ग्राम पंचायत धरगा के कार्यकर्ताओं ने डी जे रख जश्न मनाया तथा आतिशबाजी कर जश्न मनाया साथ ही कार्यकर्ताओ ने  नोवल कोरोना के चलते जायद समय नही दिया और न ही भीड़ को एकत्रित होने दिया प्रसादी वितरण की गई और साथ मे लोगो को हिदायत दी कि बह अपने घरों से बाहर न निकले इस मौके पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य कुँवरलाल धाकड़ , मनफूल सिंह धाकड़ धर्मेन्द्र धाकड़, सोनू धाकड़, समंदर ,लीलाधर ,बबलू अंकेश साहू आदि भाजपा कार्यकता उपस्थित रहे।