कोरोना वायरस: डीसीबी बैंक 3 महीने में खर्च करेगा एक करोड़ रुपये

नई दिल्ली
प्राइवेट सेक्टर के डीसीबी बैंक ने मंगलवार को कहा कि वह देश में कोरोना वायरस महामारी से निपटने के उपायों के लिए अगले तीन महीने में एक करोड़ रुपये का योगदान करेगा। सरकार द्वारा कंपनियों को कॉरपोरेट सामाजिक जिम्मेदारी (सीएसआर) के तहत फंड का उपयोग इस महामारी से निपटने की अनुमति देने के एक दिन बाद बैंक ने यह घोषणा की। डीसीबी बैंक ने एक बयान में कहा, ‘बैंक कोविड-19 (कोरोना वायरस)से निपटने को लेकर विभिन्न एजेंसियों और भागीदारों की सेवा लेगा। उसकी इस राशि का उपयोग अगले तीन महीने के भीतर करने की योजना है।’



कोरोना के बीच सरकार का बड़ा ऐलान, किसी भी बैंक के ATM से पैसे निकालना फ्री
इससे पहले देश का सबसे बड़ा बैंक SBI भी कोरोना पीड़ितों की मदद की घोषणा कर चुका है। बैंक ने कहा कि वह अपने मुनाफे का 0.25% हिस्सा कोरोना पर खर्च करेगा। बैंक की तरफ से जारी बयान में कहा गया कि साल 2019-20 की कुल कमाई का 0.25 पर्सेंट वह कोरोना के खिलाफ लड़ाई में खर्च करेगा। उन्होंने बताया कि कोविड-19 महामारी से लड़ने के लिए इस्तेमाल होने वाली राशि सीएसआर फंड से आएगी।