खाद्य मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने बैठक के दौरान नगर निगम सब इंजीनियर  पैर छूए

ग्वालियर
दरअसल अपने विधानसभा क्षेत्र के विकासकार्यों को लेकर खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर हमेशा संजीदा रहते हैं। कभी नाले में उतरकर कीचड़ साफ करने, सड़कों पर सफाई अभियान चलाने और बयानों को लेकर हमेशा चर्चा में रहने वाले प्रदेश के खाद्य मंत्री ने नगर निगम के सब इंजीनियर से पुछा की मेंरे द्वारा किए गए भूमिपूजन का काम अभी तक शुरु क्यों नही हुआ है । क्षेत्रीय लोगों की लगातार शिकायत के बाद प्रद्युम्न सिंह तोमर ने नगर निगम अधिकारियों की बैठक बुलाई। बाल भवन में जब बैठक शुरू हुई तब मंत्री ने सब इंजीनियर शिशिर श्रीवास्तव से पूछा कि मैंने जून 2019 में बदनापुरा में सीवर लाइन का भूमिपूजन किया था अब तक उसका काम शुरू क्यों नहीं हुआ । सब इंजीनियर ने जवाब दिया कि लेवलिंग में परेशानी है इसलिए। सर्वे के बाद ही इसका का शुरू हो सकेगा।  जवाब सुनकर मंत्री नाराज हो गए और , वे अपनी कुर्सी से उठे और पास ही में बैठे सब इंजीनियर शिशिर श्रीवास्तव के पैर छू लिए। ये सब इतना जल्दी में हुआ कि सब हक्के बक्के रह गए।



इतना ही नहीं नाराज मंत्री ने बैठक से ही नगरीय विकास आयुक्त पीएचई के पीएस को फोन कर तीन अधिकारियों को हटाने के लिए कहा। खास बात ये रही कि जब ये सब हुआ उससे पहले ही मंत्री तोमर ने मीडिया को बाहर कर दिया था। चूंकि इस समय बैठक में कोई मीडियाकर्मी नहीं था इसलिए ये घटना कैमरे में कैद नहीं हुई। करीब साढ़े तीन घंटे चली बैठक ।



बैठक में नराज मंत्री ने नगरीय प्रशासन विभाग के आयुक्त पी नरहरि को फोन लगाकर नगर निगम के बिजली विभाग के प्रभारी देवी सिंह राठौर, और जोनल ऑफिसर राजेंद्र शर्मा एवं संजीव झा को हटाने के लिए कह दिया। इसके अलावा मंत्री ने पीएचई के पीएस संजय शुक्ला से फ़ोन पर बात कर पीएचई इंजीनियर संदीप श्रीवास्तव को हटाने के लिए कहा। खास बात ये है कि मंत्री की नाराजगी के समय बैठक में नगर निगम आयुक्त संदीप माकिन भी मौजूद थे लेकिन मंत्री का गुस्सा उनपर नहीं निकला। आश्चर्यजनक बात ये रही कि इतनी लंबी बैठक के बाद जब बाहर खड़ी मीडिया ने मंत्री से बैठक में दिए निर्देशों के विषय में पूछा तो उन्होंने बैठक लेने से ही इंकार कर दिया बस इतना कहा कि मैंने बैठक नहीं ली सिर्फ अनौपचारिक चर्चा करने आया था। बैठक के बाद नगर निगम के जनसंपर्क विभाग ने इसका प्रेस नोट भी जारी नहीं किया।