डा. रामकृष्ण कुसमरिया  ने राज्यसभा जाने के लिए दावेदारी पेश की

भोपाल
राज्यसभा चुनावों की तारीखों के ऐलान के बाद से ही कांग्रेस में घमासान मचा हुआ है।एक के बाद एक नेता दावेदारी ठोक पार्टी की मुश्किलें बढ़ा रहे है। अब दिग्विजय, सिंधिया की दावेदारी के बीच विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा से कांग्रेस में शामिल हुए दिग्गज नेता रामकृष्ण कुसमारिया ने दावेदारी ठोक कर सियासी गलियारों में हलचल पैदा कर दी है।कुसमारिया है ऐसे समय में दावेदारी पेश की है जब कांग्रेस के दो दिग्गज नेता सिंधिया और दिग्विजय की राज्यसभा जाने की अटकलें तेज है।अब पार्टी कुसमारिया को टिकिट देती है या नही, यह तो भविष्य ही बतायेगा।लेकिन राज्यसभा के लिए नेताओं का नाम फायनल ना होने के चलते दावेदार पार्टी को जमकर धर्म संकट में डाल रहे है।



दरअसल, राज्यसभा सीट के लिए  मार्च के अंतिम सप्ताह में होने जा रहे राज्यसभा की तीन सीटों के लिए अब दावेदारों के नाम आने शुरू हो गए हैं। मध्यप्रदेश में तीन राज्य सभा सीटें ,प्रभात झा सत्यनारायण जटिया और दिग्विजय सिंह के रूप में खाली हो रही हैं जिनमें दिग्विजय कॉन्ग्रेस और जटिया व झा बीजेपी की सीटें हैं ।विधानसभा की गणित के हिसाब से इस बार दो सीटें कांग्रेस को मिलने की संभावना लग रही है।



उम्मीद है कि मध्य प्रदेश की वर्तमान सरकार में अपने प्रभाव के चलते दिग्विजय सिंह दूसरी बार राज्यसभा के लिए भेजे जाएंगे। वही ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थक भी उनके लिए लगातार राज्यसभा टिकट की मांग कर रहे हैं ।इसी बीच पिछले साल कांग्रेस का दामन थामने वाले बीजेपी के वरिष्ठ नेता डा. रामकृष्ण कुसमरिया  ने भी कांग्रेस के टिकट के लिए दावेदारी पेश कर दी है। बातचीत मे कुसमरिया ने कहा कि मध्य प्रदेश में वर्तमान में कोई भी जनाधार वाला नेता ऐसा नहीं है जो उनसे ज्यादा प्रभाव रखता हूं उनका बुंदेलखंड सहित पूरे मध्यप्रदेश में काफी व्यापक प्रभाव है और पार्टी यदि उन्हें राज्यसभा में भेजती है तो इसे पार्टी को बहुत लाभ होगा ।कुसमरिया का कहना है कि उनके बूते पर बुंदेलखंड में कांग्रेस ने 11 सीटें जीती हैं,  वे पिछड़े वर्ग से, पिछङे क्षेत्र बुंदेलखंड से आते हैं इसीलिए उनको राज्यसभा में भेजा जाना चाहिए ।