द. अफ्रीका के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया घोषित

नइ दिल्ली


दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान रविवार को हुआ। चोट से उबरने के बाद शिखर धवन और हार्दिक पंड्या की वापसी हो गई है। हालांकि, रोहित शर्मा अब तक फिट नहीं हो सके हैं। लिहाजा, उनका नाम टीम में शामिल नहीं हैं। 



भुवी की भी वापसी
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को भी साऊथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे होम सीरीज खेलने वाली टीम इंडिया में शामिल किया गया है। भुवी भी चोटिल थे और उनकी सर्जरी हुई थी। उन्होंने पंडया और बुमराह के साथ कुछ वक्त बेंगलुरु की नेशनल क्रिकेट अकादमी में बिताया। शुभमन गिल को वनडे सीरीज के लिए टीम में रखा गया है। न्यूजीलैंड में उन्हें मौका नहीं मिला था। 


तीन तेज गेंदबाज
जसप्रीत बुमराह का साथ देने के लिए नवदीप सैनी और भुवनेश्वर कुमार हैं। मोहम्मद शमी को आराम दिया गया है। हार्दिक पंड्या ऑलराउंडर हैं। कोहली उनका उपयोग चौथे सीमर के तौर पर भी कर सकते हैं। रविंद्र जडेजा के रूप में भारत के स्पिन विकल्प बढ़ जाते हैं। कुलदीप और चहल दो अन्य स्पिनर हैं। बैटिंग में टीम इंडिया मजबूत नजर आती है। खासकर जब उसे घरेलू मैदान पर खेलना है। 


3 वनडे मैचों का शेड्यूल 
पहला मैच : 12 मार्च को धर्मशाला में दोपहर 1.30 बजे से।
दूसरा मैच : 15 मार्च को लखनऊ में दोपहर 1.30 बजे से।
तीसरा मैच : 18 मार्च को कोलकाता में दोपहर 1.30 बजे से। 



टीम इस प्रकार है
शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, विराट कोहली (कप्तान), लोकेश राहुल, मनीष पांडे, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, नवदीप सैनी, कुलदीप यादव और शुभमन गिल।