भोपाल में मिला कोरोना का एक और पॉज़िटिव

भोपाल


भोपाल में कोरोना का एक और पॉज़िटिव मिला । 53 वर्षीय आरएस धाकड़ में कोरोना की पुष्टि। यह रेलवे का मेल गार्ड है। फिलहाल इसकी कोई विदेश से आने-जाने की हिस्ट्री नहीं है लेकिन बताया जा रहा है उसे खुद नहीं मालूम था। इसने 22 मार्च तक ट्रेनें चलाई है और इसके संपर्क में कई लोको पायलट, सहायक लोको पायलट लॉबी से लेकर रनिंग रूम में आए हैं।