भोपाल
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने अपना एक माह का वेतन और अपनी सांसद निधि से एक करोड़ रुपये कोरोना से लड़ाई के लिये प्रधानमंत्री राहत कोष में दिये जाने की घोषणा की है। भाजपा की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार प्रदेश अध्यक्ष ने कोरोना महामारी के मद्देनजर सांसद के रूप में अपने एक माह के वेतन की राशि प्रधानमंत्री राहत कोष में देने के लिए नई दिल्ली स्थित बैंक मैनेजर को पत्र लिखकर भेजा। वहीं, उन्होंने एमपीलेड्स कमेटी के चेयरमैन को पत्र लिखकर अपनी सांसद निधि में से एक करोड़ रुपए प्रधानमंत्री राहत कोष में दिये जाने की इच्छा व्यक्त करते हुए सहमति जताई है।
जरुरतमंदों को बांटा राशन
प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने आज राजधानी भोपाल के दुर्गा मंदिर, तुलसी नगर में जरुरतमंदों को अनाज एवं जरूरत की अन्य सामग्री वितरित की। भाजपा की ओर से जारी विज्ञप्ति में बताया गया कि प्रदेश अध्यक्ष ने आज दुर्गा मंदिर, तुलसीनगर क्षेत्र में पहुंचे। यहां उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर अभावग्रस्त एवं जरूरतमंद लोगों को राशन के पैकेट एवं अन्य आवश्यक सामग्री वितिरित की। उन्होंने कहा कि हम सभी को मिलकर इस कोरोना महामारी से अपने देश और प्रदेश को बचाना है। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि अगर आप इस लड़ाई में किसी भी तरह का सहयोग करना चाहते हैं तो टोल फ्री हेल्पलाइन 18002332797 पर फोन करें।