भोपाल
IIT Delhi कोरोना वायरस के मद्देनजर आईआईटी दिल्ली में भी एकेडेमिक ईयर 2020-21 के लिए आवेदन की डेट बढ़ गई है। अब पोस्ट ग्रेजुएट और पीएचडी एडमिशन के लिए 20 अप्रैल तक कर सकेंगे आवेदन। इस संबंध में आईआईटी दिल्ली की ओर से ट्वीट करके जानकारी दी गई है।
दाखिले के लिए एक एंट्रेंस एग्जाम पास करना होता है
आईआईटी दिल्ली में पीची और पीएचडी प्रोग्राम में दाखिले के लिए एक एंट्रेंस एग्जाम पास करना होता है। एंट्रेंस एग्जाम का आयोजन आईआईटी दिल्ली की ओर से किया जाता है। आवेदन की प्रक्रिया 2 मार्च को शुरू हो गई थी। आईआईटी दिल्ली ने अपनी क्लासों और सभी कार्यक्रमों को 31 मार्च तक स्थगित कर दिया है।
एम्स की परीक्षाएं स्थगित
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ने भी मेडिकल पीजी एंट्रेंस टेस्ट समेत कई परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं। कोरोनावयारस के कारण देशभर में हुए लॉकडाउन को देखते हुए एम्स प्रशासन ने ये फैसला लिया है। एम्स के पीजी मेडिकल कोर्सेज में एडमिशन केलिए प्रवेश परीक्षा 3 मई को होने वाली थी। ये परीक्षा जुलाई 2020 सत्र के लिए होनी थी। इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टेड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया ने सीए फाउंडेशन, इंटरमीडिएट और फाइनल परीक्षा को स्थगित कर दिया है। इसके साथ ही आईसीएआई ने नई एग्जाम डेट भी जारी कर दी हैं। इसके लिए एक नोटिस जारी किया गया है।