गरेठा
नव्या कॉन्वेंट स्कूल गरेठा के बच्चों को विदाई पार्टी दी गई इस पार्टी में सभी बच्चों ने अपने अपने विचार व्यक्त किए गए सभी बच्चो की आंखे नम नजर आईं । एवं इस मौके पर प्राचार्य धर्मेंद्र धाकड़ ने सभी बच्चों के उज्ज्वल भबिष्य की कामना की एवं कॅरियर से जुड़ी सभी जानकारी से भी अवगत कराया। नीलेश धाकड़, सोनू धाकड, मुकेश धाकड़, एवं प्रवेश धाकड, जयपाल यादव, आसना खान, निशा खान, गोलू यादव,दीपू कुशवाह,राजकुमार चढ़ार एवं विद्यालय के सभी बच्चे उपस्थित रहे।