मध्यप्रदेश को मुंबई फिल्म सिटी की तर्ज पर फिल्म स्टेट का दर्जा दिलाया जाए

भोपाल


अपनी प्राकृतिक खूबसूरती और हेरिटेज के लिए मशहूर मध्यप्रदेश को एक अलग पहचान दिलाने की कोशिश की जा रही है। प्रदेश की कमलनाथ सरकार की मंशा है कि मध्यप्रदेश को मुंबई फिल्म सिटी की तर्ज पर फिल्म स्टेट का दर्जा दिलाया जाए। लेकिन बड़ा सवाल है कि एक ओर विज्ञापनों से दूरी बनाने वाली कमलनाथ सरकार आखिर क्यों फिल्म इंडस्ट्री की तरफ इतनी मेहरबान नजर आ रही है और क्यों फिल्म निर्माताओं को आकर्षित करने के लिए नए-नए जतन कर रही है।