इंडियन आइडल 11 के ग्रैंड फिनाले का आयोजन भोपाल में
भोपाल

इंडियन आइडल के प्रतिभागी अपनी सुरिली एवं मधुर आवाज से भोपाल में समां बांधते नजर आएंगे। प्रदेश में IITA,आईफा के बाद इंडियन आइडल के ग्रैंड फिनाले के आयोजित होने जा रहा हैं। भोपाल में सलमान और जैकलीन के बाद अब मशहूर संगीत निर्देशक हिमेश रेशमिया,नेहा कक्कड़,एवं विशाल ददलानी आ हैं। 



जानकारी के अनुसार इंडियन आइडल 11 के ग्रैंड फिनाले का आयोजन 20 फरवरी को भोपाल के टीटी नगर स्टेडियम में होगा। इस मौके पर फाइनल के 15 प्रतियोगियों के साथ शो के जज हिमेश रेशमिया, म्यूजिक डायरेक्टर विशाल ददलानी और सिंगर नेहा कक्कड़ भी शामिल होंगी। इस प्रस्ताव पर सरकार ने मुहर लगा दी है। इस शो का प्रसारण मध्यप्रदेश पर्यटन विभाग टीवी चैनल में किया जाएगा।