धरगा
आज एन सी स्कूल बच्चे और शिक्षक दनवास शैक्षणिक भर्मण के लिए रवाना हुआ। इसमें शैक्षणिक भ्रमण के लिए दल छोटी वैष्णो देवी तथा बड़ी मदानन के लिए प्रस्थान किया । सभी बच्चों के साथ में सभी का एक शैक्षणिक प्रोग्राम तय हुआ , एवं सफल प्रोग्राम के बाद खाने के लिए व्यवस्था की गई , उसमें भोजन प्रसादी वितरित की गई , एवं गुणों के बारे में जानकारी दी गई।
इस मौके पर महेंद्र सिंह धाकड़ , सरपंच एवं सोनू धाकड ,स्कूल संचालक नीलेश धाकड़, प्राचार्य रंजना धाकड़ , शिक्षक पूजा राजपूत, नीमा राजपूत , सीता राजपूत, विद्या पंथी, समंदर धाकड़, मुकेश धाकड़ , धर्मेन्द्र धाकड़ आदि विद्यालय के सभी बच्चे उपस्थित रहे।