देर रात मबेसिंयो के चॉपर से भरा ट्रक पलटा , अनबैलेंस हुए ट्रक से बाल-बाल बचा बैरागी परिवार

सिरोंज 
देर रात एक ट्रक हादसा हुआ , जो करीब 4:30 बजे  भोपाल तिराह लटेरी रोड सिरोंज पर हुआ। ट्रक में मबेसिंयो का चॉपर भरा था। सिरोंज की ओर आते हुए ट्रक रात को समय अन बैलेंस होकर सीधे बस्ती में नीम के पेड़ से टकराकर बस्ती में  जा पुहंचा।



बस्ती में सो रहे एक परिवार पवन बैरागी का जो कि बाल-बाल इस हादसे का शिकार होते से बचा समाजसेवी बिलकिश जहाँ को इस बात का पता चला तो वह भोपाल से सीधे सिरोंज के लिए रवाना हुए  मौके पर सभी को देखा किसी भी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई । इससे पहले भी यहां पांच एक्सीडेंट हो चुके हैं स्थानीय प्रशासन  इस ओर विशेष ध्यान नही दें रहा है । 



वैरागी परिबार का कहना है कि वह रात को अपने घर मे सोय हुए थे उसी समय करीब  साढ़े चार बजे जोर की आवाज सुनकर सभी घर के बाहर आये तो देखा कि दरवाजे पर ट्रक पलटा हुआ पड़ा है । आज एक नीम के पेड़ की बजह से हम सभी जीवित है पेड़ नही होता तो हमारा बचना मुश्किल था । 



  ट्रक नंबर एम पी 16 एच 0455 है जो कि रात को रास्ते से सीधे बस्ती की ओर चला गया । रोड किनारे पर खड़ा नीम जो कि लगभग डेड फिट मोटा था ट्रक से टकराकर नीचे गिर गया नीम पूरी तरह से टूट गया और पेड़ के टूटने से एक परिवार की जान बच गई।