चिकित्सा शिविर संपन्न, 500 से भी अधिक मरीजों को दी स्वास्थ्य संबंधित सलाह

इंदौर ।


श्री सकल पंच राठौर समाज इंदौर की ओर से आयोजित आदर्श सामूहिक विवाह एवं मनोकामना 3 परिचय सम्मेलन में निःशुल्क होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर का आयोजन  दशहरा मैदान, महूनाका, इंदौर में आयोजित किया।



जिसमें भोपाल के होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ. गौरव राठौर एवं डॉ. निधि राठौर ने अपनी सेवाएं दी। शिविर में 500 से भी अधिक मरीजों को स्वास्थ्य संबंधित सलाह दी एवं होम्योपैथिक चिकित्सा संबंधित जानकारियां सभी मरीजों को पहुंचाई गई। शिविर के समापन में सकल पंच राठौर समाज ने आभार व्यक्त किया।