भारत को न्यूजीलैंड ने 22 रन से हराया, टीम इंडिया 6 साल बाद कीवी टीम से वनडे सीरीज हारी

 


ऑकलैंड    


न्यूजीलैंड ने भारत को तीन वनडे की सीरीज के दूसरे मैच में 22 रन से हरा दिया। इसी के साथ कीवी टीम ने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली। ऑकलैंड के ईडन पार्क में शनिवार को मैच में भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। न्यूजीलैंड ने 8 विकेट पर 273 रन बनाए। इसके जवाब में भारतीय टीम 48.3 ओवर में 251 रन पर ऑलआउट हो गई। टीम इंडिया न्यूजीलैंड से 6 साल बाद वनडे सीरीज हारी। पिछली बार जनवरी 2014 में कीवी टीम ने अपने घर में 4-0 सीरीज जीती थी। सीरीज का आखिरी मुकाबला 11 फरवरी को माउंट माउनगनुई में होगा।



भारत के तेज गेंदबाज नवदीप सैनी ने 49 गेंद पर 45 रन की पारी खेली। उस दौरान उन्होंने 5 चौके और 2 छक्के लगाए। सैनी ने रविंद्र जडेजा के साथ 8वें विकेट के लिए 76 रन की साझेदारी की थी। जडेजा ने 55 रन की पारी खेली। इनके अलावा श्रेयस अय्यर ने 52 रन की पारी खेलते हुए वनडे करियर का 7वां अर्धशतक लगाया। न्यूजीलैंड के हामिश बेनेट, टिम साउदी, काइल जैमिसन और कॉलिन डी ग्रैंडहोम ने 2-2 विकेट लिए। जैमिसन को अपने डेब्यू वनडे में मैन ऑफ द मैच चुना गया।


चहल ने 3 और ठाकुर ने 2 विकेट लिए


न्यूजीलैंड के लिए मार्टिन गुप्टिल ने 79, हेनरी निकोल्स ने 41 और रॉस टेलर ने 73 रन की पारी खेली। वहीं, भारत की ओर से युजवेंद्र चहल ने 3, शार्दुल ठाकुर ने 2 और रविंद्र जडेजा ने 1 विकेट लिया।


भारत सबसे ज्यादा वनडे हारने वाली टीम









































टीममैचजीतेहारे
भारत987513423
श्रीलंका849386421
पाकिस्तान927486413
वेस्टइंडीज819401378
न्यूजीलैंड771350273

न्यूजीलैंड ने 350वां वनडे जीता
न्यूजीलैंड ने वनडे इतिहास का अपना 350वां मैच जीता है। उसने अब तक कुल 771 वनडे खेले हैं, जिनमें से 373 में उसे हार मिली। 7 टाई और 40 मुकाबले बेनतीजा रहे। सबसे ज्यादा वनडे जीतने के मामले में ऑस्ट्रेलिया पहले और भारत दूसरे नंबर पर है। ऑस्ट्रेलिया ने 945 में से 574 वनडे जीते, 328 में उसे हार मिली। वहीं, भारत ने 986 में से 513 मैच जीते, जबकि 422 में उसे हार मिली।


सहायक कोच ल्यूक रोंची ने फील्डिंग की
मैच में एक समय न्यूजीलैंड के सहायक और फील्डिंग कोच ल्यूक रोंची को मैदान पर उतरना पड़ा था। दरअसल, भारतीय टीम की पारी के दौरान 37वें ओवर में स्पिनर मिचेल सैंटनर की तबीयत खराब हो गई थी। उनकी जगह स्कॉट कुगलिन को फील्डिंग के लिए आना था, लेकिन उन्हें भी बुखार था। इसके बाद सैंटनर की जगह रोंची टीम ने जर्सी पहनकर फील्डिंग की। वे 2 साल पहले इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं।



साउदी ने कोहली को सबसे ज्यादा आउट किया


कोहली को साउदी ने तीनों फॉर्मेट (वनडे, टी-20 और टेस्ट) में सबसे ज्यादा 9 बार आउट किया है। उनके बाद इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन और ग्रीम स्वान हैं, जिन्होंने कोहली को 8-8 बार पवेलियन भेजा। वहीं, वनडे में साउदी और वेस्टइंडीज के रवि रामपाल ने 6-6 बार यह सफलता हासिल की। उनके बाद श्रीलंका के तिसारा परेरा और ऑस्ट्रेलिया के एडम जम्पा ने 5-5 बार कोहली को आउट किया।


निकोल्स-गुप्टिल के बीच 93 रन की ओपनिंग साझेदारी


मैच में कप्तान टॉम लाथम 7 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। उन्हें जडेजा ने एलबीडब्ल्यू किया। गुप्टिल करियर का 36वां अर्धशतक लगाकर रनआउट हो गए। ठाकुर ने टॉम ब्लेंडल को 22 रन पर आउट किया। उनका कैच नवदीप सैनी ने लिया। जिमी नीशम को 3 रन पर रविंद्र जडेजा ने रनआउट किया। युजवेंद्र चहल ने ओपनर हेनरी निकोल्स को एलबीडब्ल्यू किया। निकोल्स ने गुप्टिल के साथ 93 रन की ओपनिंग साझेदारी की। भारत के खिलाफ ऑकलैंड में न्यूजीलैंड की यह किसी भी विकेट के लिए तीसरी सबसे बड़ी साझेदारी है।


बुमराह ने 5 वनडे में 1 विकेट लिया
तेज गेंदबाज बुमराह ने इसी साल चोट के बाद टीम में वापसी की। इसके बाद से उन्होंने 5 वनडे में 277 की स्ट्राइक रेट से सिर्फ 1 ही विकेट लिया। पिछले तीन वनडे में उन्हें कोई सफलता नहीं मिला। ऐसा उनके करियर में पहली बार हुआ।