आरोपों का खंडन करें, वर्ना मानहानि का दावा करूंगा : मंत्री डॉ. गोविन्द सिंह

भोपाल
पथरिया से बसपा विधायक रामबाई द्वारा सहकारिता मंत्री डॉ. गोविन्द सिंह पर लगाए गए आरोपों के बाद सियासत गर्मा गई है। मंत्री ने विधायक के इस बयान पर पलटवार करते हुए धमकी दी है। बसपा विधायक रामबाई आरोपों का खंडन करें, वर्ना मानहानि का दावा करूंगा। इसके जवाब में बसपा विधायक रामबाई का कहना है, मैं हमेशा सही बोलती हूं, और दादा (गोविंद सिंह) जाएं और केस दर्ज करा दें। मैं खुद उन्हें फोन करके केस दर्ज कराने के लिए कहूंगी। बता दे कि रामबाई ने सहकारिता विभाग के संविदा पर रखे गए कम्प्यूटर ऑपरेटरों को निकाले जाने के मुद्दे पर सहकारिता मंत्री डॉ. गोविन्द सिंह पर आरोप लगाए है।



आज मीडिया से चर्चा करते हुए सहकारिता मंत्री डॉ. गोविन्द सिंह ने कहा है कि ”पथरिया की बसपा विधायक रामबाई ने मेरे विरूद्ध जो बयान दिया है वह पूर्ण रूप से असत्य, तथ्यहीन एवं अमर्यादित है। या तो वे अपने इस बयान का खंडन करें अन्यथा मैं उनके विरूद्ध मानहानि का प्रकरण दर्ज कराऊंगा।