शामगढ़
शामगढ़ में होम्योपैथिक हैल्थ चेकअप और परामर्श शिविर का शिविर का आयोजन भोपाल के डॉक्टर गौरव राठौर, डॉ निधि राठौर ने शिविर में 500 से भी ज्यादा मरीजों का होम्योपैथिक हेल्थ चेकअप किया एवं हेल्थ से जुड़ी समस्याओं पर परामर्श दिया और यह भी कहा भविष्य में कभी भी आप सभी को हेल्थ से जुड़े परामर्श के लिए हम आपको जानकारी देते रहेंगे एवं हेल्थ चेक अप के लिए शामगढ़ आते रहेंगे ।
इस आयोजन की सफलता का श्रेय पूरे शामगढ़ और राठौर समाज के सभी बंधुओं को जाता है। शहरों में लोग जागरूक हो चुके है और होम्योपैथिक चिकित्सा को अपनी प्राथमिक चिकित्सा के तौर पर अपनाना शुरू कर दिया है गांव के स्तर पर लोग अभी जागरूक नहीं है शिक्षा का स्तर कम होने की वजह से वे होम्योपैथी को जानते नहीं है गांव में बहुत सारे लोगों को होम्योपैथिक चिकित्सा के बारे में पहली बार जानकारी मिली और पहली बार होम्योपैथी को स्वीकार भी किया। बस अब कुछ ही समय बचा है और होम्योपैथी गांव गांव तक पहुंच जाएगी। इस कैंप के लिए जो व्यवस्थाएं जुटाई गई थी । उसके लिए पूरी शामगढ़ की टीम तारीफ की हकदार है।
समाज बंधुओं के सेवा के भाव को देखकर मन बहुत प्रभावित हो गया और यह निर्णय ले लिया है कि इसी तरह हमारी चिकित्सा की टीम जल्द ही होम्योपैथिक चिकित्सा सेवा जागरूकता को घर घर तक पहुंचा देगी। अध्यक्ष महोदय एवं सेवा निवृत्त योग शिक्षक कालूराम राठौर , कुलदीप राठौर, अक्षय गोपाल राठौर घनश्याम राठौर मंत्री महोदय एवं पंचायत सचिव (बघुनिया वाले) का धन्यवाद, सम्पूर्ण राठौर समाज शामगढ़ को धन्यवाद एवं सभी का आभार व्यक्त किया ।