कोर्ट परिसर में युवकों के बीच चले लात-घूंसे, पुलिसकर्मी देखते रहे

भोपाल


अदालत परिसर में पेशी पर आए दो गुटों के बीच जमकर मारपीट हुई। पहली मंजिल पर बने कोर्ट रूम नंबर एफ 16 के बाहर लंच के समय 10-12 युवकों में मारपीट शुरू हो गई। अदालत में तैनात पुलिसकर्मी मूकदर्शक बने देखते रहे। किसी ने भी बीच-बचाव की कोशिश नहीं की।


युवक एक-दूसरे को मारते हुए और हंगामा करते हुए कोर्ट परिसर में दौड़ते देखे गए। इससे यहां मौजूद अन्य लोगों में दहशत की स्थिति बन गई। कुछ देर बाद इन युवकों ने परिसर के बीचोंबीच बनी केंटीन के पास भी मारपीट की। एमपी नगर थाना प्रभारी मनीष राय ने बताया कि इस मामले में केस दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।