भोपाल
गोली धाकड़ मित्र मंडल द्वारा तिरंगा वाहन यात्रा का शुभारंभ विधायक विश्वास सारंग अध्यक्ष अध्यक्ष गोलू धाकड़ एवं मंडल के सदस्य गण करेंगे एवं भारत माता की आरती के साथ प्रारंभ होकर विवेकानंद नगर से सुबह 11:00 बजे पीपल चौराहा होते हुए रैली में लगभग 200 से 300 सदस्यगण की सहभागिता रहेगी जिसमें वह भारत माता की जय और वंदे मातरम जैसे नारों के साथ करोंद पुलिया पर तिरंगा वाहन यात्रा का समापन किया जाएगा इस रैली में मंडल के सभी सदस्य गण एवं अतिथि विधायक विश्वास सारंग नीरज पचौरी पार्षद बब्लेश राजपूत अध्यक्ष गोलू धाकड़ एवं सभी समस्त कार्यकर्ता एवं अतिथि मौजूद रहेंगे।