दिल्ली चुनाव की हलचल के बीच बुधवार सुबह से ही आम आदमी पार्टी के बागी नेता और कवि कुमार विश्वास की भाजपा में शामिल होने की खबरें चल रही हैं। खबरें तो कुछ ऐसी भी चल रही थीं कि शाम तक इसे लेकर प्रकाश जावड़ेकर प्रेस कांफ्रेंस करेंगे। हालांकि इन सबके बीच कुमार विश्वास सामने आए और उन्होंने मीडिया को अलार्म लगाने की सलाह दे डाली।
दरअसल आज सुबह से ही खबर है कि कुमार विश्वास बुधवार शाम को भाजपा में शामिल होंगे। प्रकाश जावड़ेकर शाम को एक प्रेस कांफ्रेंस करेंगे जिसमें कुमार विश्वास भाजपा की सदस्यता लेंगे। हालांकि पिछले बार की तरह इस बार भी कुमार विश्वास ने इन खबरों का खंडन किया और बताया कि वो तो कतर में हैं। उन्होंने एक बड़ा ही मजेदार ट्वीट किया।
उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, अप्रवासी भारतीयों के एक समारोह के लिए परदेस दोहा (कतर) में हूं! यहीं से जॉइन कर लूं तुम कहो तो? इस खबर का रिपीट-अलार्म लगाकर हर हफ्ते चला लिया करो यार, क्यूं बार-बार उंगलियों को कष्ट देते हो?
उनके इस ट्वीट के बाद एक बार फिर साफ हो गया कि कुमार विश्वास भाजपा में शामिल नहीं होंगे। सिर्फ यही नहीं उन्होंने एक बार फिर केजरीवाल पर भी तंज कसा। आज सेना दिवस पर जब केजरीवाल ने सेना को बधाई दी तो कुमार विश्वास ने उनके मजे ले लिए। आगे पढ़िए कुमार विश्वास ने केजरीवाल से क्या क्या कहा...
उन्होंने कहा कि चुनाव भी क्या जालिम चीज है, सेना के पराक्रम पर सवाल उठाकर पूरी दुनिया में भारत और भारत की सेना को कठघरे में खड़े करने वाले सेना को बधाई दे रहे हैं।