हिंदी सिनेमा के खिलाड़ी अभिनेता अक्षय कुमार की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'पृथ्वीराज' के पात्रों में दो बड़े नाम और जुड़ते नजर आ रहे हैं। इस फिल्म में आकर्षक अभिनेता सोनू सूद और मंझे हुए कलाकार आशुतोष राणा की एंट्री हो रही है। सूत्रों की मानें तो सोनू को फिल्म में पृथ्वीराज चौहान के दरबारी कवि और उनके मित्र चंदबरदाई के किरदार में देखा जाएगा, जबकि आशुतोष फिल्म में कन्नौज के राजा जयचंद का किरदार निभाएंगे।
'केसरी' और 'लाल कप्तान' जैसी फिल्मों में नकारात्मक किरदार में नजर आ चुके अभिनेता मानव विज को मुहम्मद गौरी के किरदार के लिए अंतिम रूप दे दिया गया है। मिली खबर के मुताबिक, सोनू और मानव ने मुंबई में फिल्म की शूटिंग भी शुरू कर दी है।
बात करें अगर फिल्म के बाकी किरदारों की तो फिल्म में पृथ्वीराज चौहान का मुख्य किरदार में अक्षय कुमार नजर आएंगे। पृथ्वीराज की पत्नी संयोगिता के किरदार में पूर्व मिस इंडिया से अभिनेत्री बनने जा रहीं मानुषी छिल्लर बड़े पर्दे पर नजर आएंगी। वहीं, संजय दत्त काका कान्हा की भूमिका निभा रहे हैं, जो पृथ्वीराज के चाचा होने के साथ एक महान योद्धा भी थे, जिन्होंने पृथ्वीराज की शुरुआती सैन्य सफलताओं में बड़ी भूमिका निभाई थी।