संजय दत्त, कृति सनन और अर्जुन कपूर की फिल्म पानीपत जल्द ही रिलीज होने वाली है। फिल्म के सभी स्टार कास्ट प्रमोशन्स में बिजी हैं। अब हाल ही में तीनों कपिल शर्मा के शो में फिल्म का प्रमोशन करने पहुंचे। इस दौरान सभी ने काफी मस्ती-मजाक किया। इसके साथ ही इस दौरान संजय ने अपनी को-स्टार कृति सनन को लेकर भी एक मजाक किया।
मुंबई मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक शो में कपिल ने संजय से उनकी 308 गर्लफ्रेंड्स के बारे में पूछा जिसका जिक्र संजय की बायोपिक संजू में हुआ था। जिसके बाद संजय कहते हैं कि ये गिनती अभी बढ़ेगी क्योंकि वो कृति की परफॉर्मेंस से इतने इम्प्रेस हुए हैं कि वो उन्हें 309वीं गर्लफ्रेंड बनाने के बारे में सोच रहे हैं।
संजय ने कहा कि उन्हें फिल्म में कृति सेनन की एक्टिंग काफी पसंद आई है। अब संजय की इस बात पर कृति सेनन का कैसा रिएक्शन था ये तो जब एपिसोड आएगा तब ही पता चलेगा।
फिल्म की बात करें तो 'पानीपत' सन 1761 पर आधारित मराठा साम्राज्य के बारे में है। इसमें अजुर्न कपूर मराठा सेना के सेनानायक सदाशिव राव भाऊ के किरदार में दिख रहे हैं, जबकि अफगानिस्तान के राजा अहमद शाह अब्दाली के किरदार को संजय दत्त निभा रहे हैं।