अजय देवगन स्टारर तानाजी, 10 जनवरी 2020 को रिलीज़ हो रही है। अब फिल्म से नया गाना शंकरा, कल रिलीज़ होने वाला है और अजय देवगन ने इसकी झलक आज ही शेयर कर दी है। इस गाने की झलक देखकर फैन्स फिल्म का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं।
गाने का नाम है शंकरा रे शंकरा। गाने में अजय देवगन शायद अपनी सेना का आत्मबल बढ़ाते नज़र आएंगे। वहीं इस गाने के टीज़र में फिल्म से अजय देवगन के कुछ जोशीले संवाद भी हैं।
फिल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं ओम राउत। गौरतलब है कि तानाजी की कथाएं, मराठी बच्चे अपनी इतिहास की किताबों में पढ़ते हैं लेकिन इसके अलावा कोई उनके बलिदान को नहीं जानता है। जबकि उनकी कहानी जानना भी लोगों के लिए उतनी ही ज़रूरी है जितनी कि वीर शिवाजी की। तानाजी, शिवाजी के राज्य में एक सैनिक थे।
शिवाजी ने उन्हें सिंहगढ़ का किला जीतने का काम सौंपा था। जानिए अजय देवगन की आने वाली फिल्मों के बारे में