रोहित शर्मा ने तोड़ दिया दुनिया के इस महान बल्लेबाज का रिकॉर्ड


रांची


इंडिया वर्सेज साउथ अफ्रीका. तीसरा टेस्ट मैच. रांची में खेला जा रहा है. रविवार दूसरा दिन था. रोहित शर्मा 117 और अंजिक्य रहाणे 83 रन से आगे खेलने के लिए उतरे. पहले दिन भारत ने तीन विकेट खोकर 224 रन बनाए थे. दूसरे दिन अजिंक्य रहाणे ने अपना शतक पूरा किया. इसके बाद 306 रन के स्कोर पर भारत का चौथा विकेट गिरा. रहाणे को जॉर्ज लिंडे ने आउट किया. वहीं लंच के बाद रोहित शर्मा ने अपने टेस्ट करियर का पहला दोहरा शतक पूरा किया. रोहित ने शतक भी छक्के से ही पूरा किया था और छक्का लगाकर ही दोहरा शतक पूरा किया. रोहित शर्मा ने पहली पारी में 255 गेंदों का सामना किया. 28 चौके और 6 छक्के की मदद से 212 रनों की शानदार पारी खेली. 212 रनों की पारी खेलने के बाद जब रोहित आउट हुए तो उससे पहले वो कई रिकॉर्ड्स बना चुके थे और कई पुराने रिकॉर्ड ध्वस्त कर चुके थे.


घरेलू मैदान पर कम से कम 10 टेस्ट मैच खेल चुके खिलाड़ियों के सर्वाधिक औसत की बात करें, तो रोहित ने महान ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डॉन ब्रैडमैन को पीछे छोड़ दिया. डॉन ब्रेडमैन ने 33 टेस्ट की 50 पारियों में 98.22 की औसत से 4322 रन बनाए थे. वहीं रोहित शर्मा ने 12 टेस्ट मैच में 99.84 की औसत से 1298 रन बना लिए हैं. #दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एक सीरीज में सबसे ज्यादा 500+ रन बनाने वाले पहले भारतीय बन गए हैं. रोहित शर्मा. उनसे पहले पूर्व कप्तान मो. अजहरुद्दीन ने 1996-97 में घरेलू सीरीज में 388 रन बनाए थे. रोहित किसी भी एक टेस्ट सीरीज में 500+ रन बनाने वाले पांचवें भारतीय बन गए हैं. #वनडे में रोहित शर्मा के नाम 3 दोहरे शतक हैं. अब उन्होंने टेस्ट में भी दोहरा शतक बना दिया है. इसके साथ ही रोहित उन भारतीय बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं, जिन्होंने वनडे और टेस्ट दोनों में दोहरा शतक जड़ा है. सचिन तेंडुलकर वीरेंदर सहवाग और वेस्ट इंडीज के क्रिस गेल इस लिस्ट में थे. अब रोहित शर्मा भी इस लिस्ट में शामिल हो गए हैं. #रोहित एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा 19 छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए. उन्होंने वेस्टइंडीज के शिमरॉन हेटमायर का रिकॉर्ड तोड़ा. हेटमायर ने 2018/19 में बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में 15 छक्के लगाए थे. रोहित से पहले भारत के लिए यह रिकॉर्ड हरभजन सिंह के नाम था. हरभजन ने 2010/11 में न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में 14 छक्के लगाए थे.


दोहरे शतक की बात करें तो यह पहला मौका है जब एक टेस्ट सीरीज में तीन खिलाड़ियों ने दोहरा शतक बनाया है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट में मयंक अग्रवाल ने 215 रन बनाए थे. दूसरे टेस्ट में कप्तान विराट कोहली ने नाबाद 254 रनों की पारी खेली थी. और अब तीसरे टेस्ट की पहली पारी में रोहित ने 212 रन बनाए. इससे पहले 1955-56 में न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में भी भारत की ओर से 3 दोहरे शतक लगे थे. उस वक्त वीनू मांकड़ ने दो और पॉली उमरीगर ने एक दोहरा शतक लगाया था.


अगर दूसरे दिन के खेल की बात करें तो अजिंक्य रहाणे और रोहित शर्मा की पारी के बाद ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने अर्धशतकीय पारी खेली. 497 रनों के स्कोर पर भारत ने अपनी पहली पारी घोषित कर दी.


इसके बाद दक्षिण अफ्रीका बल्लेबाजी के लिए उतरा, लेकिन उसकी शुरुआत खराब रही. 9 रन के अंदर ही दो विकेट गिए गए. खराब मौसम के कारण खेल निर्धारित समय से जल्दी खत्म हो गया. दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक कप्तान फाफ डु प्लेसिस एक रन और जुबैर हमजा बिना खाता खोले खेल रहे थे. डीन एल्गर बगैर खाता खोले ही मोहम्मद शमी का शिकार बने. इसके बाद उमेश यादव ने क्विंटन डि कॉक को 4 रन के स्कोर पर आउट कर दिया.


लगातार दूसरे दिन तीसरे सत्र का खेल खराब मौसम से प्रभावित रहा. साउथ अफ्रीका की पारी में केवल पांच ओवर ही फेंके गए. दक्षिण अफ्रीका भारत से 488 रन पीछे है. साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों की बात करें तो सबसे अधिक 4 विकेट जॉर्ज लिंडे ने लिए, रबाडा को तीन, जबकि एनरिक और डेन पीट को 1-1 विकेट मिला.