कोरोना संकट में धरती पर किसान ही भगवान : कृषि मंत्री कमल पटेल

भोपाल


कोरोना संकट के समय अगर कोई धरती को सबसे बड़ा भगवान है तो वो हैं किसान। ये कहना है मध्यप्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल का। कमल पटेल ने कहा कि इस संकट के समय में लोगों से पास अगर खाने-पीने की वस्तुएं नहीं होती तो इंसान का जीवन संकट में आ जाता। लेकिन इस विपरीत परिस्थिति में किसान को धरती का भगवान मानता हूं उन्होंने कहा कि मैं अन्नदाता को प्रणाम करता हूं। उन्होंने कहा- इस असाधारण समय में आज अन्नदाता की वजह से ही हमारा जीवन पटरी पर है, किसान हमारी प्राथमिकता है पूर्व सरकार ने किसानों की चिंता नहीं की, हम सारी अव्यवस्थाओं को व्यवस्थित करने का कार्य कर रहे हैं। फसल तुलाई सेंटर यहां-वहां होने की सूचना हमें मिली हम सूचना पर तुरंत कार्यवाही कर रहे हैं।



उन्होंने कहा- प्रदेश के किसान भाईयों के साथ किसी भी तरह की गड़बड़ी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, मैंने अधिकारियों को इस बारे में सख्त निर्देश दिए हैं। टिमरनी तहसील के ग्राम गोंदागांव में किसान भाईयों ने गड़बड़ी की सूचना दी, दोषी अधिकारी पर तुरंत FIR दर्ज कराकर उसे सस्पेंड कर दिया गया है।