इंदौर
हिंदी फिल्म इंडस्ट्री का आईफा अवार्ड समारोह इस बार इंदौर में होने जा रहा है। इसके समय को लेकर राज्य शासन ने कहा है कि यह मार्च में होगा, लेकिन स्थान को लेकर स्पष्ट नहीं किया गया। समारोह से जुड़े सूत्रों का कहना है कि स्थान का चयन मौसम को देखते हुए किया जाएगा। समारोह खुले में किया जाए या हॉल में, यह अभी तय नहीं है। आमतौर पर मध्य प्रदेश में मार्च में गर्मी शुरू हो जाती है, इसलिए अभी जगह तय करने के बारे में और चर्चा की जाएगी।
समारोह की तैयारियों पर चर्चा के लिए शनिवार को प्रदेश के मुख्य सचिव एसआर मोहंती, मुख्यमंत्री और पर्यटन विभाग के सचिव फैज अहमद किदवई ने इंदौर आकर एक निजी होटल में अधिकारियों की बैठक ली। इस दौरान समारोह का आयोजन करने वाली इवेंट मैनेजमेंट कंपनी विजक्राफ्ट के मुंबई से आए प्रतिनिधि भी मौजूद थे। बैठक के बाद मोहंती ने मीडिया से चर्चा में सिर्फ इतना ही कहा कि आईफा अवार्ड इंदौर में होगा और मार्च में होगा, लेकिन बाकी चीजों को लेकर अब तक कुछ तय नहीं हुआ है।
बाकी जानकारी मुख्यमंत्री कमलनाथ फरवरी में भोपाल में देंगे। बैठक में संभागायुक्त आकाश त्रिपाठी, कलेक्टर लोकेश जाटव, नगर निगम कमिश्नर आशीष सिंह, एकेवीएन एमडी कुमार पुरुषोत्तम, आईडीए सीईओ विवेक श्रोत्रिय, अपर कलेक्टर बीबीएस तोमर, संयुक्त आयुक्त राजस्व सपना सोलंकी, पर्यटन विकास निगम के अधिकारी आदि मौजूद थे। फिल्म जगत के सबसे बड़े अवॉर्ड समारोह के मध्य प्रदेश में होने को लेकर लोग भी उत्साहित हैं। इस दौरान फिल्म जगत से जुड़ी बड़ी हस्तियां यहां पहुंचेंगी।